Varanasi : निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का सपा पर हमला, कहा- ‘समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन रही है..

Varanasi : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad ) ने अपनी जनाधिकार यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी को यह तय करना चाहिए कि वह औरंगजेब को आदर्श मानती है या भगवान श्रीकृष्ण को। उन्होंने कहा, “हम निषादराज को अपना आदर्श मानते हैं और आज प्रदेश में भगवान राम को आदर्श मानने वाली सरकार काम कर रही है।”

‘सपा शासनकाल में हर महीने होते थे दंगे’

डॉ. संजय निषाद ने सपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके शासनकाल में अपराध अपने चरम पर थे। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी के कुछ नेता ही उसकी बर्बादी का कारण बन रहे हैं, जिससे वह ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनती जा रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के शासन में हर महीने दंगे होते थे, हिंदू-मुसलमान के बीच टकराव होता था, दुकानें बंद रहती थीं, और गरीब भूख से मरने को मजबूर थे।

Varanasi : पूरे अप्रैल महीने चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 10 अप्रैल से दस्तक अभियान भी होगा शुरू

Varanasi : निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का सपा पर हमला, कहा- 'समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन रही है.. Varanasi : निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का सपा पर हमला, कहा- 'समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन रही है..

‘योगी सरकार में अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ चुके’

योगी सरकार की कानून-व्यवस्था की तारीफ करते हुए संजय निषाद ने कहा कि अब हालात बदल चुके हैं। उन्होंने कहा, “सपा के शासन में अपराधी या तो ऊपर चले गए, या जेल में हैं, और जो बचे हैं, वे प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अधिकारी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और विपक्ष को मुद्दा दे रहे हैं, जबकि सरकार ने प्रदेश में शांति और विकास का माहौल कायम किया है।

डॉ. संजय निषाद की यह जनाधिकार यात्रा आगामी चुनावों को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उनका दावा है कि निषाद समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए वह अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *