IGNOU Induction Meet 2025: माइक्रोटेक कॉलेज में नवप्रवेशी शिक्षार्थियों का स्वागत

Varanasi : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के अध्ययन केंद्र 48012 में जनवरी 2025(IGNOU Induction Meet 2025) प्रवेश सत्र के नवप्रवेशी शिक्षार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन माइक्रोटेक कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम में IGNOU क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यू.एन. त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

IGNOU Induction Meet 2025: माइक्रोटेक कॉलेज में नवप्रवेशी शिक्षार्थियों का स्वागत IGNOU Induction Meet 2025: माइक्रोटेक कॉलेज में नवप्रवेशी शिक्षार्थियों का स्वागत

इंडक्शन मीट के दौरान डॉ. त्रिपाठी ने शिक्षार्थियों को IGNOU के कार्यक्रमों, असाइनमेंट, परीक्षा प्रक्रियाओं और दूरस्थ शिक्षा प्रणाली की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि IGNOU के सभी कोर्सेस राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप हैं और क्रेडिट चॉइस आधारित शिक्षा प्रणाली को अपनाते हैं, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को अधिक लचीले तरीके से पूरा कर सकते हैं।

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि IGNOU न केवल भारत में बल्कि कई देशों में ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि IGNOU की मिश्रित शिक्षा प्रणाली (Blended Learning) में आमने-सामने कक्षाएं, ऑनलाइन क्लास, ट्यूटोरियल, रिकॉर्डेड व्याख्यान और प्रैक्टिकल सत्र शामिल होते हैं।

IGNOU Induction Meet 2025: माइक्रोटेक कॉलेज में नवप्रवेशी शिक्षार्थियों का स्वागत IGNOU Induction Meet 2025: माइक्रोटेक कॉलेज में नवप्रवेशी शिक्षार्थियों का स्वागत

IGNOU अध्ययन केंद्र 48012 में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं, जिनमें प्रमुख रूप से –

  • MCA (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन)
  • MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  • M.Com (मास्टर ऑफ कॉमर्स)
  • BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन)
  • BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  • B.Com (बैचलर ऑफ कॉमर्स)
  • MAJMC (मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन)
  • PGDCA (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन)
  • CBS (सर्टिफिकेट इन बिजनेस स्किल्स)
  • CIT (सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)

IGNOU अध्ययन केंद्र के समन्वयक जय मंगल सिंह ने बताया कि हमारे केंद्र में शिक्षार्थियों को विषयगत शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, कौशल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सहायता भी प्रदान की जाती है।

कार्यक्रम के दौरान IGNOU के अनुभवी एकेडमिक काउंसलर्स बृजमोहन श्रीवास्तव,संजय कुमार मिश्रा,जीतेंद्र सिंह,प्रवीण कुमार सिंह,शालिनी सिंह,,दीक्षा सिंह,निशा सिंह,अब्दुर्रहमान,आशीष कुमार,आकाश कुमार,संजय कुमार सिंह ने शिक्षार्थियों के कोर्स से संबंधित सभी शंकाओं का समाधान किया।

Ad 1

IGNOU Induction Meet 2025: माइक्रोटेक कॉलेज में नवप्रवेशी शिक्षार्थियों का स्वागत IGNOU Induction Meet 2025: माइक्रोटेक कॉलेज में नवप्रवेशी शिक्षार्थियों का स्वागत

कार्यक्रम का संचालन दीक्षा सिंह ने किया और अंत में जय मंगल सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *