वाराणसी I सड़क पर बढ़ते वाहनों के लोड और रोजाना लगने वाले जाम से शहरवासियों को राहत देने के लिए जिले के 57 नए चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें (Traffic Lights) लगाई जाएंगी। पुलिस अधिकारियों ने इन चौराहों की सूची तैयार कर शासन को भेज दी है। जल्द ही अनुमति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और इन चौराहों पर Traffic Lights लगाई जाएंगी। इन लाइटों का संचालन सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से किया जाएगा। वर्तमान में 21 चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों का संचालन हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने पिछली समीक्षा बैठकों में यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया था। इसके बाद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में Traffic Lights की कमी की बात सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 100 से अधिक चौराहे हैं, जहां ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स की आवश्यकता है। इसके बाद पुलिस और यातायात विभाग ने संयुक्त सर्वे कर पहले चरण में 57 चौराहों पर लाइटें लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा।

माना जा रहा है कि मई महीने से इन लाइटों के लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकतर चौराहों पर रास्ता संकरा, एकल मार्ग और यातायात का दबाव अधिक है। ऐसे में इन चौराहों को और चौड़ा भी किया जा सकता है, ताकि लाइटें लगने के बाद यातायात में कोई समस्या न हो।
शहर के प्रमुख चौराहे, जहां लगेगी ट्रैफिक लाइटें
कबीरचौरा तिराहा, मैदागिन चौराहा, रामनगर चौराहा, बेनियाबाग चौराहा, विश्वेश्वरगंज तिराहा, महमूरगंज तिराहा, लोहटिया, कचहरी तिराहा, रविदास गेट चौराहा, ट्रॉमा सेंटर तिराहा, लहुराबीर चौराहा, पिपलानी कटरा, इंग्लिशया लाइन तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा, गिलट बजारा तिराहा, चंद्रा चौराहा, भोजूबीर सब्जी मंडी चौराहा, बरेका गेट, बौलिया तिराहा, पांडेयपुर पुलिस चौकी कट और नदेसर तिराहा शामिल हैं।
अधिकारियों का बयान
“चौराहों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर भेज दी गई है। जल्द ही चौराहों पर नई Traffic Lights लग जाएंगी। लाइटें लगने के बाद यातायात सुगम होगा और जाम से निजात मिलेगी।” – मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर