वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर धरना दे रहे छात्र शिवम् सोनकर से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय देर रात पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएचयू प्रशासन अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ भेदभाव कर रहा है और शिवम् सोनकर को जानबूझकर दाखिले से वंचित किया गया है।
BHU के छात्र शिवम् सोनकर के समर्थन में कांग्रेस
अजय राय ने कहा कि वाराणसी, जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, वहां एक दलित छात्र के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने बताया कि शिवम् सोनकर आठ बार नेट क्वालीफाई कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पीएचडी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि RET EXEMPTED श्रेणी में तीन सीटें खाली होने के बावजूद केवल दो सीटों को भरा गया, जिससे शिवम् सोनकर के प्रवेश की संभावना खत्म हो गई।
‘बीजेपी ने BHU को आरएसएस की जागीर बना दिया’
अजय राय ने BHU प्रशासन और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और जातिगत भेदभाव चरम पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बीएचयू को आरएसएस की प्रयोगशाला बना चुकी है, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।
“अजय राय ने कहा, हम महामना की बगिया को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे। शिवम् सोनकर अकेले नहीं हैं, पूरी कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। अगर उन्हें जल्द से जल्द दाखिला नहीं दिया गया, तो हम बड़े आंदोलन की तरफ बढ़ेंगे।
प्रधानमंत्री से की दखल देने की मांग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो कांग्रेस छात्रों के अधिकारों की लड़ाई को और तेज करेगी।
कई कांग्रेस नेता रहे मौजूद
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, पंकज सोनकर, विश्वनाथ कुंवर, रोहित दुबे, परवेज खान, धीरज सोनकर समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।