New Delhi : चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी Build Your Dreams (BYD) ने वर्ष 2024 में 10,700 करोड़ डॉलर की बिक्री कर इलेक्ट्रिक कार बाजार में Tesla को पीछे छोड़ दिया है। इस प्रदर्शन के साथ BYD अब दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVMarket ) निर्माता बन गई है।

BYD का शुद्ध लाभ 43% बढ़कर 554 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया, जोकि विश्लेषकों की उम्मीदों से ज्यादा रहा। इस जबरदस्त ग्रोथ के कारण Hong Kong स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों में 51% की उछाल दर्ज की गई।
BYD ने वर्ष 2024 में 17,09,000 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जोकि Tesla के 17,06,000 यूनिट्स की बिक्री से अधिक रही। अगर BYD की हाइब्रिड कारों को भी शामिल कर लिया जाए, तो कंपनी की कुल बिक्री 42,07,000 यूनिट्स तक पहुंच गई।
BYD की रणनीति उपभोक्ताओं की जरूरतों और तकनीकी नवाचार पर केंद्रित रही। कंपनी ने ऐसी बैटरी विकसित की है, जो सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 400 किमी तक चल सकती है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता और बढ़ गई है। साल 2025 में कंपनी 50-60 लाख वाहनों की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है। वर्ष के पहले दो महीनों में ही 6,23,300 कारों की बिक्री दर्ज की गई है, जिससे कंपनी का यह लक्ष्य पूरा होना संभव लगता है।

हालांकि बिक्री के मामले में BYD ने Tesla को पछाड़ दिया है, लेकिन बाजार पूंजीकरण के आधार पर Tesla अब भी मजबूत स्थिति में है।
Tesla का बाजार मूल्यांकन: 80,000 करोड़ डॉलर (800 बिलियन डॉलर)
BYD का बाजार मूल्यांकन: 15,700 करोड़ डॉलर (157 बिलियन डॉलर)

Tesla अब भी EV इंडस्ट्री में एक बड़ी शक्ति बनी हुई है, लेकिन BYD की आक्रामक रणनीति और मजबूत बिक्री ग्रोथ इसे आने वाले वर्षों में और मजबूती प्रदान कर सकती है।