Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(Kashi Vidyapith) के समाजशास्त्र विभाग में शुक्रवार को शोध पद्धति(Research Methodology) पर एक विशेष व्याख्यान(Sociology Department Seminar) आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गया विश्वविद्यालय, बिहार के प्रो. पी.के. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने शोध कार्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अनुसंधान में नवाचार(innovation in research), सटीकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण(scientific approach) के महत्व को रेखांकित किया।

इस व्याख्यान की अध्यक्षता समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में प्रो. दयाशंकर सिंह यादव (Sakaldiha PG College, Chandauli) मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रो. आलोक कश्यप गंगा, प्रो. ब्रिजेश सिंह, प्रो. भारतीय रस्तोगी, प्रो. तेज बहादुर सिंह, डॉ. सौम्या यादव, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. जयप्रकाश यादव समेत कई शिक्षाविद और शोधार्थी उपस्थित रहे।

