Ram Navami 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल को काश्मीरीगंज गुरुधाम में भगवान राम के मंदिर (Ram Navami 2025) का शिलान्यास करेंगे। इस बात की जानकारी रविवार को रामानंदाचार्य काशीपीठाधीश्वर स्वामी डॉ. राम कमलदास वेदांती ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है।
Ram Navami 2025 : जगद्गुरु अभिनंदन समारोह 1 अप्रैल को
डॉ. वेदांती ने बताया कि 1 अप्रैल को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में जगद्गुरु अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। यह समारोह बीएचयू के मालवीय मूल्य अनुकूलन केंद्र में दोपहर 2:30 बजे से काशी विद्वत परिषद की ओर से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर काशी के प्रतिष्ठित विद्वान प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी, जगद्गुरु संतोष दास सतुआ बाबा, अखिल भारतीय संत समाज के सचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती सहित कई संत और महंत मौजूद रहेंगे।
गुरुधाम में भव्य रामनवमी महोत्सव
स्वामी राम कमलदास वेदांती ने बताया कि इस बार रामनवमी पर्व पर गुरुधाम स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में भव्य उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय महिलाएं बधाई गीत गाकर भगवान श्रीराम की स्तुति करेंगी।
