Kashi Patrakar Sangh : पराड़कर स्मृति भवन का होगा जीर्णोद्धार,मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ करेंगे शिलान्यास

Varanasi : हिंदी पत्रकारिता (Kashi Patrakar Sangh) के स्तंभ पुरुष पंडित बाबूराव विष्णु पराड़कर की अमर स्मृति से जुड़े पराड़कर स्मृति भवन (Paradekar Smriti Bhavan) का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार जल्द ही प्रारंभ होने जा रहा है। इस कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (free charge) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ की विधायक निधि से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है।

Kashi Patrakar Sangh : पराड़कर स्मृति भवन का होगा जीर्णोद्धार,मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' करेंगे शिलान्यास Kashi Patrakar Sangh : पराड़कर स्मृति भवन का होगा जीर्णोद्धार,मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' करेंगे शिलान्यास

डॉ. ‘दयालु’ ने वर्ष 2023 के उत्तरार्ध में काशी पत्रकार संघ (Kashi Patrakar Sangh) के आमंत्रण पर भवन का दौरा करते समय इसके जीर्णोद्धार (Restoration) की घोषणा की थी। इस योजना के तहत मुख्य भवन के बाहरी हिस्से के साथ-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष (RR Khadilkar Room) और गर्दे सभागार का भी कायाकल्प किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Kashi Patrakar Sangh : पराड़कर स्मृति भवन का होगा जीर्णोद्धार,मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' करेंगे शिलान्यास Kashi Patrakar Sangh : पराड़कर स्मृति भवन का होगा जीर्णोद्धार,मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' करेंगे शिलान्यास

मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ बुधवार, 2 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे इस जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर काशी पत्रकार संघ के सभी सदस्यों और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *