Kashi Vidyapith : बी.लिब.आई.एससी की प्रायोगिक परीक्षा 16 अप्रैल को, मंचकला विभाग में शोध साक्षात्कार 12 अप्रैल को

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में बी.लिब.आई.एससी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-25) की प्रायोगिक परीक्षा एवं मौखिक परीक्षा आगामी 16 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए समन्वयक प्रो. शिवराम वर्मा ने बताया कि परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से विभागीय स्तर पर सम्पन्न होगी।

Kashi Vidyapith : बी.लिब.आई.एससी की प्रायोगिक परीक्षा 16 अप्रैल को, मंचकला विभाग में शोध साक्षात्कार 12 अप्रैल को Kashi Vidyapith : बी.लिब.आई.एससी की प्रायोगिक परीक्षा 16 अप्रैल को, मंचकला विभाग में शोध साक्षात्कार 12 अप्रैल को

मंचकला विभाग में शोध में प्रवेश हेतु साक्षात्कार और पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (PPT) की प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता घोष ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक अभिलेखों(academic records) की मूल प्रतियां, शोध प्रस्ताव की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी सहित पूर्वाह्न 11 बजे मंचकला विभाग में उपस्थित होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *