Cyber Fraud : बनास अमूल डेयरी में नौकरी दिलाने के नाम पर वैज्ञानिक से 5.9 लाख की ठगी, फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर देकर हुआ फरार

Cyber Fraud : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), नई दिल्ली में कार्यरत एक वैज्ञानिक से अमूल डेयरी में बहन को नौकरी दिलाने के नाम पर 5.9 लाख रुपये की ठगी (Cyber Fraud) का मामला सामने आया है। पीड़ित वैज्ञानिक राहुल कुमार वर्मा, जो सेवापुरी के खिल्लीपुर गांव के निवासी हैं, ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Cyber Fraud : बनास अमूल डेयरी का दिया फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड

राहुल कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि बाबतपुर में उनकी मुलाकात अखिलेश कुमार नामक एक युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि वह उनकी बहन को बनास अमूल डेयरी में नौकरी दिला सकता है। बदले में उसने कुछ खर्चों का हवाला देते हुए 5.9 लाख रुपये की मांग की, जो राहुल ने यूपीआई और बैंक के माध्यम से उसे दे दिए।

पैसे लेने के बाद अखिलेश ने राहुल को बनास डेयरी का एक ज्वॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड सौंपा। लेकिन जब राहुल अपनी बहन को लेकर तय तिथि पर बनास डेयरी पहुंचे, तो वहां के प्लांट इंचार्ज आलोक मनी मिश्रा ने दस्तावेजों को नकली बताया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

फोन कर गुमराह करता रहा आरोपी, फिर हुआ गायब

राहुल ने बताया कि जब उन्होंने अखिलेश से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा। कभी कहता कि वह घर पर नहीं है, तो कभी व्हाट्सऐप कॉल पर कुछ देर में आने की बात करता। बाद में उसने कहा कि सभी दस्तावेज असली हैं और वह जल्द ही ज्वॉइनिंग करवा देगा। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

डीसीपी को दी शिकायत, दर्ज हुआ मुकदमा

राहुल पहले फूलपुर थाने पहुंचे, लेकिन वहां से उन्हें डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार के पास भेजा गया। डीसीपी को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad 1

फूलपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि राहुल कुमार वर्मा की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 318(2), 336(3) और 338 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *