Varanasi : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर(Kashi Vidyapith) आगामी 14 अप्रैल को राजभवन में प्रस्तावित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए द्वितीय चरण की प्रतियोगिता मंगलवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय के स्मार्ट रूम में आयोजित की गई।

इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों ने संविधान, सामाजिक-आर्थिक असमानता और तकनीकी युग में भारत के विकास जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में खुशबू सोनकर (बी.एससी., छठा सेमेस्टर, आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोंगरी, रामनगर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रूबल कुमार (बी. म्यूज़िक, द्वितीय वर्ष, संगीत विभाग, काशी विद्यापीठ) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
भाषण के मुख्य विषय :-
- विकसित भारत की संकल्पना
- संविधान में सुधार की सीमाएं
- सामाजिक एवं आर्थिक दूरी में तकनीकी हस्तक्षेप(Technological intervention in social and economic distancing)
- अमृत काल और अंबेडकर का दृष्टिकोण

कार्यक्रम का संचालन प्रो. पीतांबर दास ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनीता ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्रा, प्रो. भावना वर्मा, प्रो. आनंद शंकर चौधरी सहित कई शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।