वाराणसी। हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर शहर में निकलने वाली ध्वजायात्रा और शोभायात्रा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने भिखारीपुर, मालवीय गेट, रविदास गेट से लेकर संकट मोचन मंदिर तक के मार्ग और विभिन्न संवेदनशील मंदिरों व स्थलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा त्योहार (Hanuman Jayanti) के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए सतर्कता बरतने को कहा।

इस निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी लंका, संबंधित चौकी प्रभारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। डॉ. चन्नप्पा ने क्षेत्रीय पुलिस बल को आदेशित किया कि भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से हर पहलू पर ध्यान दिया जाए।