Attack on Harish Mishra: वाराणसी में सपा नेता हरीश मिश्रा पर हमला, दो युवक पकड़े गए

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा (Harish Mishra) ने काशी विद्यापीठ परिसर के पास उन पर हमले का गंभीर आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर सिगरा थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

Attack on Harish Mishra: वाराणसी में सपा नेता हरीश मिश्रा पर हमला, दो युवक पकड़े गए Attack on Harish Mishra: वाराणसी में सपा नेता हरीश मिश्रा पर हमला, दो युवक पकड़े गए

बता दें कि हरीश मिश्रा (Harish Mishra) ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से चर्चित हैं और अपने विवादित बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने करणी सेना को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से वे एक बार फिर चर्चा में आ गए थे।

फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है। सपा नेता ने हमले को लेकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *