वाराणसी। डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अब वाराणसी की ई-बसों (E-Bus) में यात्री बिना नकदी के भी सफर का आनंद ले सकेंगे। न तो टिकट देने की झंझट होगी और न ही फुटकर पैसे के लिए यात्रियों और परिचालकों के बीच कोई असुविधा। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (VSTSL) की 50 ई-बसों में जल्द ही कैशलेस पेमेंट की सुविधा शुरू की जा रही है।
E-Bus : QR कोड से होगा भुगतान, UPI भी रहेगा विकल्प
जल्द ही ई-बसों (E-Bus) में एक इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ETM) उपलब्ध होगी, जिसमें क्यूआर कोड की सुविधा जोड़ी जाएगी। यात्री बस में चढ़ते समय अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन कर सीधे किराया चुका सकेंगे। भुगतान के लिए UPI, डिजिटल वॉलेट जैसी सुविधाएं भी रहेंगी, जिससे नकदी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दैनिक हजारों यात्री होंगे लाभान्वित
VSTSL की बसों में हर दिन करीब आठ से नौ हजार लोग सफर करते हैं, और हर महीने यह संख्या लगभग दो लाख पहुंच जाती है। वर्तमान में सबसे ज्यादा शिकायतें किराए को लेकर सामने आती हैं—जैसे कि टिकट न देना, फुटकर पैसे न होना या पर्ची पर बाकी पैसा लिखना। डिजिटल भुगतान से इन समस्याओं का समाधान संभव होगा।
स्मार्ट कार्ड की सुविधा भी जल्द
बीते दिनों हुई बोर्ड बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्मार्ट कार्ड की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इससे बार-बार भुगतान की प्रक्रिया आसान होगी और यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। परिचालकों को भी नकद पैसे रखने की आवश्यकता कम होगी, जिससे संचालन अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होगा।
VSTSL के एमडी ने दी जानकारी
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक परशुराम पांडेय ने बताया कि डिजिटल भुगतान व्यवस्था लागू करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है और इसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा।