New Delhi : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हालिया सांप्रदायिक हिंसा(Waqf Law) पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जैन ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका असली चरित्र सामने आ गया है, ये रजाकारों की परंपरा को निभा रहे हैं।
वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने आरोप लगाया कि ओवैसी जैसे नेताओं की राजनीति वक्फ कानून और धार्मिक ध्रुवीकरण पर आधारित है। उन्होंने कहा कि बंगाल हिंसा से इनकी खुशी झलक रही है, क्योंकि यही इनकी राजनीति का आधार है। लेकिन अब ये हिंदू समाज और भारत सरकार को ब्लैकमेल नहीं कर सकते।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से जब मुर्शिदाबाद हिंसा पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं। वहां सरकार में बेहतर लोग हैं जो जवाब दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बुलडोजर कार्रवाई(bulldozer action) को लेकर दोहरी मानसिकता अपनाई जा रही है। महाराष्ट्र में 14 साल के बच्चे के घर पर सिर्फ नारा लगाने के आरोप में बुलडोजर चलवा दिया गया, लेकिन उस पर कोई बात नहीं करता। ओवैसी ने हिंसा की निंदा करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की, लेकिन केंद्र पर तीखे हमले भी किए।
ओवैसी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को वक्फ कानून पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि नया कानून संविधान के खिलाफ है और प्रधानमंत्री अपनी विचारधारा देश पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं। AIMIM चीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री की विचारधारा भारतीय राष्ट्रवाद और संविधान होनी चाहिए, न कि कोई विशेष वैचारिक एजेंडा।