वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन में मंगलवार को “ऑपरेशन चक्रव्यूह” (Operation Chakravyuh) के तहत बैंकों और वित्तीय प्रतिष्ठानों के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। छुट्टियों के बाद बैंकों के खुलने के मद्देनज़र यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य अपराध और यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाना था।
इस दौरान बिना नंबर प्लेट के वाहन, दोपहिया पर तीन सवारी और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान में कुल 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार, 57 वाहनों को सीज और 3334 वाहनों का चालान किया गया।
इस विशेष मुहिम में कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक/उपनिरीक्षक, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह अभियान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया है। भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाहियों को लगातार जारी रखा जाएगा।