Justice BR Gavai: BR गवई होंगे भारत के अगले चीफ जस्टिस, CJI संजीव खन्ना ने की सिफारिश

नई दिल्ली I भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्रालय को जस्टिस बीआर गवई (BR Gavai) को अगला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) नियुक्त करने की सिफारिश की। जस्टिस बीआर गवई 14 मई 2025 को देश के 52वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे। मौजूदा सीजेआई संजीव खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। जस्टिस गवई अनुसूचित जाति से आने वाले दूसरे चीफ जस्टिस होंगे। उनसे पहले सीजेआई केजी बालाकृष्णन इस समुदाय से इस पद पर आसीन थे।

जस्टिस BR Gavai छह महीने तक चीफ जस्टिस के पद पर रहेंगे और नवंबर 2025 में रिटायर होंगे। महाराष्ट्र के अमरावती से ताल्लुक रखने वाले जस्टिस गवई ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में वकील के रूप में की थी। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व एडवोकेट जनरल और बाद में महाराष्ट्र हाईकोर्ट के जज रहे बैरिस्टर राजा भोंसले के साथ काम किया। जस्टिस गवई ने 1987 से 1990 तक बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत की।

साल 1992 में BR Gavai को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में महाराष्ट्र सरकार का असिस्टेंट प्लीडर और असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया गया। इसके बाद, 2003 में वे बॉम्बे हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने। जस्टिस गवई 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए और अब वे देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर पहुंचने जा रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *