Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में सास और दामाद के साथ फरार होने का मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। लंबे समय से चर्चा में बनी हुई अनीता देवी आखिरकार अपने ‘साथी’ राहुल के साथ दादों थाने पहुंचीं, जहां पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। यह वही अनीता देवी हैं, जो 6 अप्रैल को अपनी बेटी की शादी के दिन ही अपने दामाद के साथ घर से गायब हो गई थीं।
थाने पहुंचते ही पकड़े गए
अनीता और राहुल के अचानक थाने पहुंचने से पुलिस भी हैरान रह गई। दोनों को तुरंत मडराक थाने भेजा गया, जहां अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। अब पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगी।

पूरा मामला 6 अप्रैल को सामने आया था, जब राहुल की शादी शिवानी से तय थी। लेकिन ऐन वक्त पर राहुल अपनी होने वाली पत्नी को छोड़कर उसकी मां अनीता देवी को लेकर फरार हो गया। इस घटना से शिवानी और उसके परिवार पर गहरा असर पड़ा और उन्होंने अनीता देवी से सारे रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया।
अनीता का बयान
थाने में मीडिया से बात करते समय अनीता देवी ने घूंघट में चेहरा छिपाए रखा। उन्होंने कहा कि वे अपने पति की मारपीट और घरेलू हिंसा से तंग आ चुकी थीं, इसलिए राहुल के साथ चली गईं। जब उनसे पूछा गया कि अब किसके साथ रहेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया, “जो साथ है, उसी के साथ रहूंगी।”
अनीता देवी ने बताया कि उन्होंने अपने घर से कुछ भी नहीं लिया—न पैसे, न जेवर। उनके पास सिर्फ एक मोबाइल फोन और 200 रुपये थे।
परिवार ने जताई नाराज़गी
शिवानी और उसके पिता ने साफ शब्दों में कहा है कि अनीता देवी ने परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी और अब उनका उससे कोई नाता नहीं रहेगा।
अब कोर्ट का इंतज़ार
फिलहाल पुलिस ने दोनों को मडराक थाने में रखा है और अनीता देवी का बयान दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां इस पूरे मामले की अगली दिशा तय होगी।