Kashi Vishwanath Temple की सुरक्षा होगी और हाईटेक, रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट की तैनाती- पुलिस आयुक्त

वाराणसी: देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) की सुरक्षा को और पुख्ता बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। शनिवार को वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान मंदिर की मौजूदा व्यवस्था को अपग्रेड करते हुए कई अहम निर्देश दिए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Kashi Vishwanath Temple : रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट तैनात

मंदिर परिसर (Kashi Vishwanath Temple) में किसी भी संभावित आतंकी या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए एक रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट की तैनाती का फैसला लिया गया है। यह विशेष यूनिट चौकसी के साथ भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी और त्वरित कार्रवाई में अहम भूमिका निभाएगी।

निगरानी व्यवस्था होगी हाईटेक

सीपी अग्रवाल ने मंदिर क्षेत्र (Kashi Vishwanath Temple) में सीसीटीवी निगरानी केंद्र का निरीक्षण किया और वहां तैनात कर्मियों को दर्शनार्थियों की भीड़ में सक्रिय असामाजिक तत्वों की पहचान और सतत निगरानी के निर्देश दिए। पिकपॉकेटिंग और चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर विशेष ध्यान देने और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ड्यूटी पर मोबाइल और सेल्फी पर रोक

पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि ड्यूटी के दौरान वे सेलिब्रिटीज़ के साथ फोटो या सेल्फी लेने की कोशिश न करें और अपने ड्यूटी पॉइंट से न हटें। ड्यूटी के समय मोबाइल फोन, ईयरबड्स, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है।

डबल चेकिंग और SOP का पालन

दर्शनार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेकिंग पॉइंट्स पर डबल चेकिंग की जाएगी। किसी भी समस्या या आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम या संबंधित अधिकारी को सूचित करने का निर्देश है। सभी पुलिसकर्मी सुरक्षा संचालन प्रक्रिया (SOP) का पूरी तरह पालन करें।

Ad 1

“नो-टच पॉलिसी” और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार पर जोर

मंदिर परिसर में “No-Touch Policy” को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी पुलिसकर्मी दर्शनार्थियों को अनावश्यक रूप से स्पर्श न करे। श्रद्धालुओं के साथ सहयोगात्मक और संवेदनशील व्यवहार करने की अपील की गई है।

विशेष दर्शन व्यवस्था

दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए प्राथमिकता आधारित दर्शन व्यवस्था और भीड़-भाड़ के समय उनके लिए विशेष मार्गदर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा, डीसीपी सुरक्षा अनिल कुमार यादव, एसीपी सुरक्षा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *