UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 रिजल्ट: प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप, मिर्जापुर की सौम्या और हेमंत ने भी मारी बाजी

प्रयागराज I संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का अंतिम परिणाम 22 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिया है। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल कर टॉप किया है, जबकि मिर्जापुर की SDM सौम्या मिश्रा ने 18वीं और उनके सहयोगी SDM हेमंत मिश्रा ने 13वीं रैंक प्राप्त की है। अभ्यर्थी अपने परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

शक्ति दुबे का शानदार प्रदर्शन
प्रयागराज की शक्ति दुबे ने अपनी स्कूली शिक्षा और स्नातक तक की पढ़ाई यहीं पूरी की। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में स्नातकोत्तर किया है। शक्ति ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना और 2018 से UPSC की तैयारी कर रही थीं। उनकी इस उपलब्धि ने प्रयागराज को गौरवान्वित किया है।

मिर्जापुर का दबदबा
मिर्जापुर की सौम्या मिश्रा और हेमंत मिश्रा ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। सौम्या, जो वर्तमान में मिर्जापुर में SDM के पद पर तैनात हैं, उन्होंने UPSC में 18वीं रैंक हासिल की, जबकि हेमंत मिश्रा ने 13वीं रैंक प्राप्त की। दोनों के प्रदर्शन ने मिर्जापुर का नाम रोशन किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

परीक्षा और चयन प्रक्रिया
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत 1,132 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 14 फरवरी 2024 को जारी की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 को हुई, जिसमें 9,92,599 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और 5,83,213 ने परीक्षा दी। मुख्य परीक्षा सितंबर 2024 में हुई, जिसमें 14,627 अभ्यर्थी शामिल हुए। इंटरव्यू राउंड 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक चला, जिसमें 2,845 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। अंतिम रूप से 1,009 अभ्यर्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए चुना गया है।

कैसे चेक करें रिजल्ट?
अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं:
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में “UPSC Civil Services Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर व नाम चेक करें।

अन्य टॉपर्स और रिजर्व लिस्ट
शक्ति दुबे के बाद हर्षिता गोयल ने दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा स्थान हासिल किया है। UPSC ने 241 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा है और 230 अभ्यर्थियों की रिजर्व लिस्ट जारी की है। चयनित अभ्यर्थियों में 335 सामान्य वर्ग, 109 ईडब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी और 87 एसटी वर्ग से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *