Varanasi DM Satyendra Kumar : जनपद के नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार (Varanasi DM Satyendra Kumar) ने जिला कोषागार कार्यालय पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। अपने जनपद आगमन पर सर्वप्रथम काल भैरव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा काल भैरव के सामने शीश नवाते हुए विधि-विधान से दर्शन पूजन किया तत्पश्चात काशी विश्वनाथ और संकट मोचन मंदिर पहुँचकर दर्शन-पूजन किया।
DM Satyendra Kumar : नये डीएम ने कहा…
कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीएम (DM Satyendra Kumar) ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। पीड़ितों को त्वरित न्याय व विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। डीएम सत्येन्द्र कुमार मूल रूप से बिहार के मधुबनी जनपद के रहने वाले हैं।
Varanasi DM Transferred: एस. राजलिंगम बने नए मंडलायुक्त, कौशल राज को मिली CM सचिव की जिम्मेदारी
नवागत जिलाधिकारी (DM Satyendra Kumar) द्वारा बरेली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहते हुए स्वयं प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाना शुरू किया तथा स्कूल वालंटियर अभियान के माध्यम से लोगों को भी प्रेरित किया।