वाराणसी I अब IMS BHU के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को एक्सरे कराने के लिए शुल्क नहीं देना होगा। अक्षय तृतीया से यह सुविधा ओपीडी, ट्रायेज, आईसीयू, वार्ड और अन्य रोगी देखभाल क्षेत्रों के मरीजों को भी मुफ्त में उपलब्ध होगी। एक्सरे के बाद उसकी डिजिटल फिल्म मरीज और संबंधित डॉक्टर के मोबाइल पर भेज दी जाएगी।
अब तक यह सुविधा केवल BHU इमरजेंसी मरीजों के लिए सीमित थी, लेकिन सफल परीक्षण के बाद इसे सभी के लिए शुरू किया जा रहा है। हालांकि, यदि कोई मरीज एक्सरे फिल्म भौतिक रूप से लेना चाहता है, तो उसे निर्धारित शुल्क देना होगा।
IMS BHU ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन वाराणसी समेत बिहार और झारखंड जैसे पड़ोसी राज्यों से एक हजार से अधिक मरीज आते हैं, जिनमें से अधिकांश को एक्सरे की जरूरत होती है। नई व्यवस्था के तहत मरीजों को लंबे इंतजार से राहत मिलेगी और डिजिटल रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर तुरंत उपचार शुरू कर सकेंगे।
प्रोफेसर इंचार्ज, प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि यह सुविधा BHU अस्पताल की सूचना प्रबंधन प्रणाली (HIMS) के तहत दी जा रही है और इसके बारे में चिकित्सकों व मरीजों को जागरूक किया जा रहा है।
हालांकि, चिकित्सा-कानूनी मामलों (MLC) में होने वाले एक्सरे के लिए BHU की ओर से निर्धारित शुल्क अभी भी लागू रहेगा।