Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा…

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। इस जघन्य वारदात को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे एक कायराना हमला करार देते हुए कहा कि आतंकियों ने एक खास समुदाय को निशाना बनाकर मानवता पर हमला किया है, जिसमें कई मासूम नागरिकों की जान चली गई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

रक्षा मंत्री ने कहा, “यह हमला केवल कुछ लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारत की एकता और विश्वास पर किया गया है। मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि हम इस घिनौने हमले में शामिल हर व्यक्ति को न्याय के कटघरे तक पहुंचाकर ही दम लेंगे – चाहे वे सामने हों या पर्दे के पीछे छिपे हों।”

Pahalgam Terror Attack: 2 स्थानीय और 2 पाकिस्तानी आतंकी शामिल, 3 संदिग्धों के स्केच जारी

उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत की आतंकवाद के प्रति नीति ‘शून्य सहनशीलता’ की है। “ऐसी घटनाएं हमें डराने की कोशिश हैं, लेकिन भारत को कोई झुका नहीं सकता। हमारे इरादे मजबूत हैं और हम हर कीमत पर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।”

राजनाथ सिंह ने हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा, “यह पूरे देश के लिए एक भावनात्मक क्षति है। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करता हूं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

बुधवार को रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की, जिसमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव और सैन्य अभियान महानिदेशक समेत शीर्ष अधिकारी शामिल रहे।

उन्होंने सशस्त्र बलों को निर्देश दिया कि आतंकवाद विरोधी अभियानों को और तेज किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *