Varanasi : डिप्थीरिया (गलघोंटू) जैसे गंभीर संक्रामक रोगों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाराणसी में 24 अप्रैल से 10 मई तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत संचालित होगा, जिसमें 10 वर्ष और 16 वर्ष की आयु के बच्चों को टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाने वाला टीडी (टिटनेस डिप्थीरिया) टीका लगाया जाएगा।
इस संबंध में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में ज़ूम प्लेटफॉर्म पर जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने जानकारी दी कि जुलाई से दिसंबर के बीच डिप्थीरिया के मामलों में बढ़ोतरी होती है, इसलिए पूर्व में ही बच्चों को टीकाकरण द्वारा सुरक्षित किया जाएगा।

अभियान के तहत सभी ब्लॉक और शहरी क्षेत्रों में स्कूल व मदरसों में टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। 10 वर्ष की आयु के बच्चों को TD-10 और 16 वर्ष के किशोरों को TD-16 वैक्सीन दी जाएगी। यह अभियान हर बुधवार और शनिवार को छोड़कर अन्य नियत दिनों पर आयोजित किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके मौर्या ने बताया कि डिप्थीरिया एक खतरनाक जीवाणुजनित रोग है, जो गले और टॉन्सिल पर झिल्ली बना देता है और सांस लेने में बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण कराएं।
