UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में गर्मी ने (UP Weather Update) अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, धूप तेज होती जा रही है और गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही हैं। अब तो रातें भी गर्म होने लगी हैं। बुधवार को प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, झांसी, आगरा समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।
UP Weather Update : अगले तीन दिन और बिगड़ सकता है मौसम
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि गुरुवार से प्रदेश के 37 जिलों में लू का असर देखने को मिलेगा। आने वाले तीन-चार दिनों में गर्म हवाओं की तीव्रता और फैलाव दोनों में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है।
पछुआ हवाओं से मिली थोड़ी राहत, लेकिन गर्मी की वापसी तय
बुधवार को चली 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली पछुआ हवाओं ने रात के तापमान को कुछ हद तक थामा, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली। हालांकि यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पछुआ हवाओं की रफ्तार अब घटेगी, जिससे गर्मी और बढ़ेगी।
बुंदेलखंड और पूर्वी यूपी में हालात गंभीर, झांसी में 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, गुरुवार से बुंदेलखंड, पूर्वी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों में हीटवेव का असर तेज हो सकता है। तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है, वहीं झांसी और आस-पास के इलाकों में पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
इन जिलों में अलर्ट: लू से रहें सतर्क
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की है, उनमें शामिल हैं:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आस-पास के इलाके।
राजधानी लखनऊ का हाल: दिन में तीखी धूप, रात में मामूली राहत
लखनऊ में बुधवार को तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पछुआ हवाओं की वजह से दिन के तापमान में मामूली 0.2 डिग्री की गिरावट आई, लेकिन रात का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा।