Pahalgam Attack: शहीद शुभम को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेंगे

कानपुर I जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। सीएम योगी ने शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान शुभम की पत्नी ऐशान्या सीएम से मिलकर फूट-फूटकर रो पड़ीं और आतंकियों से कड़ा बदला लेने की मांग की। सीएम ने परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।

CM योगी का कड़ा रुख: आतंकवाद की अंतिम सांसें गिन रही हैं
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सीएम योगी शुभम के पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “पहलगाम का आतंकी हमला (Pahalgam Attack) क्रूर, वीभत्स और कायराना है। इसकी निंदा न केवल भारत ने, बल्कि पूरी दुनिया ने की है। कानपुर के युवा शुभम द्विवेदी, जिनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी, इस हमले का शिकार हुए। यह घटना दिखाती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। धर्म और जाति पूछकर बहन-बेटियों के सिंदूर को उजाड़ना कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता, खासकर भारत में यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।”

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

“डबल इंजन सरकार आतंकियों को सबक सिखाएगी”
CM योगी ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक में कड़े फैसले लिए गए हैं। “हिंदू मां-बहनों के साथ की गई बर्बरता का बदला लिया जाएगा। आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी कि कोई ऐसा कृत्य दोबारा न करे। हम शुभम के परिवार के साथ खड़े हैं,” CM ने आश्वासन दिया।

शुभम के पिता की भावुक अपील: “दरिंदों को सबक सिखाएं”
शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने CM योगी से रोते हुए कहा, “दरिंदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कीजिए। ऐसा सबक सिखाएं कि कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे।” शुभम की पत्नी ऐशान्या ने CM को बताया कि आतंकियों ने उनसे धर्म पूछा और हिंदू होने की बात सुनते ही शुभम को गोली मार (Pahalgam Attack) दी। ऐशान्या ने घटना का पूरा ब्योरा साझा करते हुए बदले की मांग की। CM ने परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।

राजकीय सम्मान के साथ शुभम को अंतिम विदाई
शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर बुधवार देर रात लखनऊ से ग्रीन कॉरिडोर के जरिए उनके पैतृक गांव हाथीपुर लाया गया। गुरुवार को ड्योढ़ी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और बैंड की सलामी दी गई। जिला प्रशासन और कमिश्नरी पुलिस ने अंतिम विदाई की सभी तैयारियां पूरी की थीं। शुभम की शहादत पर पूरे शहर में गुस्सा और शोक का माहौल है। लोग आतंकवाद (Pahalgam Attack) के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कानपुर में शोक और आक्रोश, देशभर में प्रदर्शन
शुभम की असामयिक मौत से कानपुर में शोक की लहर है। उनके घर पर शोक जताने वालों का तांता लगा रहा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और अन्य नेता परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। पूरे देश में पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

दो महीने पहले हुई थी शादी
शुभम द्विवेदी (31) की शादी 12 फरवरी 2025 को हुई थी। वह अपनी पत्नी ऐशान्या, मां सीमा, बहन आरती, बहनोई और पिता संजय द्विवेदी समेत 11 लोगों के साथ 16 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे। 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने उनसे धर्म पूछा और हिंदू होने की बात सुनते ही शुभम को गोली मार (Pahalgam Attack) दी। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे।

भारत का सख्त रुख
पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी बॉर्डर बंद करना शामिल है। सुरक्षा बलों ने पहलगाम में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, और एनआईए की टीम जांच में जुटी है। सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार की कार्रवाई आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *