वाराणसी । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले (Pahalgam Attack), जिसमें 28 लोगों की जान गई, इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले पर वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने कड़ा रुख अपनाते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रेमानंद महाराज से संबंधित एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी वीडियो में उन्होंने आतंकवाद को अधर्म करार देते हुए कहा, “इनकी बुद्धि भ्रष्ट है। ये शासन के द्वारा ही नियंत्रित किए जा सकते हैं। अधर्मियों का विनाश करो।”
वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, “कौन सा धर्म दूसरों का अहित करके पुष्ट होता है? वह धर्म नहीं, अधर्म है। जैसे शरीर में कैंसर का पता चलने पर उसे काटकर जिंदगी बचाई जाती है, वैसे ही दूसरों को पीड़ा देने वालों और अपनी मनमानी को धर्म मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। जो अपराधी हैं, उनका विनाश हो। एक आदमी लाखों को पीड़ित कर रहा है, देश के देश को भय में डाल रहा है।”
पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) में भारतीय वायुसेना के एक एयरमैन और खुफिया ब्यूरो (IB) के अधिकारी सहित 28 लोग शहीद हुए। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली है। इस घटना (Pahalgam Attack) के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच कड़े निर्णय लिए गए। इनमें सिंधु जल संधि (इंडस वॉटर ट्रीटी) को निलंबित करना, सार्क वीजा के तहत भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश, अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट बंद करना, दोनों देशों के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 करना और पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने का निर्देश शामिल है।
बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस बेरहमी से निर्दोष नागरिकों की हत्या की (Pahalgam Attack), उससे पूरा देश दुखी है। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उपचाराधीन लोगों के जल्द स्वस्थ होने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”