Varanasi DM : लहरतारा-बीएचयू-रवींद्रपुरी मार्ग का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यों की गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर

Varanasi : जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार(Varanasi DM) ने लहरतारा-बीएचयू-रवींद्रपुरी सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण कर निर्माणाधीन और प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्थलीय स्थिति का मूल्यांकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

Varanasi DM
Varanasi DM

निरीक्षण की शुरुआत जिलाधिकारी ने मण्डुआडीह से भिखारीपुर के बीच प्रस्तावित फ्लाईओवर के लोकेशन से की, जहाँ उन्होंने परियोजना की शुरुआत और समाप्ति बिंदु, यातायात प्रभाव और तकनीकी पहलुओं पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इसके बाद वे पहलवान लस्सी के पास चल रहे सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्यों (road widening and strengthening works) का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने निर्माण में लेवलिंग, सामग्री की गुणवत्ता और मानक प्रक्रिया की जांच की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधूरे कार्य तय समय-सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

Varanasi DM : लहरतारा-बीएचयू-रवींद्रपुरी मार्ग का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यों की गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर Varanasi DM : लहरतारा-बीएचयू-रवींद्रपुरी मार्ग का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यों की गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह समेत अन्य अभियंता एवं अधिकारी(Engineers and Officers) मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनसुविधा से जुड़ी परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस सड़क मार्ग को आने वाले समय में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों एवं बीएचयू क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कई स्थानों पर स्वयं खड़े होकर यातायात प्रवाह का भी निरीक्षण किया।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *