वाराणसी। रामनगर उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में आज मंगलवार को पांच घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित (Power Cut) रहेगी। अभियंता नवीन प्रजापति ने जानकारी दी कि तकनीकी कार्यों के चलते उपकेंद्र पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा।
इस दौरान अयोध्या पीएसी रामनगर और उसके आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति (Power Cut) पूरी तरह बंद रहेगी। बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
शटडाउन के दौरान मरम्मत और रखरखाव का काम किया जाएगा, जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति अधिक बेहतर और सुचारु रूप से जारी रह सके। बिजली विभाग ने यह भी आश्वस्त किया है कि निर्धारित समय के भीतर काम पूरा कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
स्थानीय निवासियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
