UP Collage: बिना लिखित परीक्षा के पीएचडी में दाखिला, 222 सीटों पर एक मई से शुरू होंगे आवेदन

वाराणसी I उदय प्रताप कॉलेज (UP Collage) में सत्र 2024-25 के लिए PHD दाखिले की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार 222 सीटों पर बिना लिखित शोध प्रवेश परीक्षा (रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट) के दाखिला होगा। अभ्यर्थी 1 मई से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट https://upcollege.ac.in/entrance/session2526 पर जमा किए जा सकते हैं। जून में आवेदन पत्रों की जांच के बाद साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर जारी किए जाएंगे।

UP Collage प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने UP Collage को सत्र 2024-25 से 2032-33 तक PHD कोर्स संचालन के लिए पूर्ण स्वायत्तता प्रदान की है। इसके तहत कॉलेज ने शोध कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब PHD की पूरी प्रक्रिया, जिसमें प्रवेश, कोर्स वर्क, शोध प्रबंध जमा करना, मूल्यांकन और शोध मौखिकी शामिल हैं, यूपी कॉलेज में ही पूरी होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

जून में होगी आवेदन पत्रों की जांच
UGC, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और अन्य संस्थाओं के JRF व नेट (असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य) अभ्यर्थी PHD में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जून में आवेदन पत्रों की जांच शुरू होगी, जिसके बाद साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। प्रो. सिंह ने बताया कि UP Collage को यूजीसी रेगुलेशन 2023 का पालन करना होगा, साथ ही स्वायत्त कॉलेजों के मानकों और रखरखाव संबंधी उपायों का अनुपालन भी सुनिश्चित करना होगा।

पहले सिर्फ गाइड बनते थे, अब पूरी प्रक्रिया कॉलेज में
प्राचार्य ने बताया कि पहले UP Collage से केवल शोध निर्देशक (गाइड) चुने जाते थे, जबकि PHD की पूरी प्रक्रिया काशी विद्यापीठ में होती थी। लेकिन पिछले साल दिसंबर में पीएचडी कार्यक्रम के तहत शोध निर्देशक नियुक्त करने की घोषणा की गई थी। अब प्रवेश से लेकर शोध प्रक्रिया के सभी चरण UP Collage में ही पूरे होंगे। यह कदम कॉलेज की शैक्षणिक स्वायत्तता को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *