Varanasi : गोदौलिया स्थित मारवाड़ी अस्पताल (Free Health Camp) में आगामी 4 मई 2025, रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में वाराणसी के वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. डी. के. सिन्हा की देखरेख में गुर्दा संबंधी रोगों का निशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जाएगा।

शिविर के अंतर्गत ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, यूरीन प्रोटीन और हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की भी व्यवस्था की गई है। यह पहल उन मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो नियमित स्वास्थ्य जांच कराने में असमर्थ रहते हैं।
अस्पताल के डायलिसिस विभाग की भी जानकारी साझा करते हुए आयोजकों ने बताया कि यहां प्रत्येक माह लगभग 300 से 350 मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा है। अस्पताल मात्र ₹500 में डायलिसिस सुविधा प्रदान करता है, जबकि अत्यंत निर्धन मरीजों को यह सेवा निशुल्क दी जाती है। उल्लेखनीय है कि इस डायलिसिस विभाग का उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।

इस बारे में जानकारी देते हुए श्री गौरीशंकर नेवर, संजीव शाह एवं आनंद अग्रवाल ने अधिक से अधिक मरीजों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही, गौरव राठी ने बताया कि शिविर के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कल सुबह से शुरू होगी।