Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) के वाणिज्य विभाग में बी.कॉम. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 13 मई को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने बताया कि बी.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर (Computerised Accounting) और चतुर्थ सेमेस्टर (Digital Marketing) की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से वाणिज्य विभाग(Department of Commerce) में शुरू होगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र या परिचय पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

विधि विभाग में बी.ए. एल-एल.बी. दशम सेमेस्टर तथा एल-एल.बी. षष्ठ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं 31 मई से शुरू होंगी। विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने बताया कि बी.ए. एल-एल.बी. (दशम सेमेस्टर) की परीक्षा 31 मई से 09 जून तक, एल-एल.बी. (षष्ठ सेमेस्टर) की परीक्षा 31 मई से 06 जून तक आयोजित होगी। सभी परीक्षाएं अपराह्न 01 बजे से 04 बजे तक होंगी।