India-Pakistan Conflict : भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव और भारी गोलीबारी (India-Pakistan Conflict) के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। खुफिया इनपुट्स और हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलों में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।

प्रदेश के संवेदनशील जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। खासकर धार्मिक, पर्यटन और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।
वाराणसी के संवेदनशील स्थलों जैसे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया, कैण्ट रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, सिटी रेलवे स्टेशन, गोलगड्डा और अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार जारी है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए CCTV कैमरों की मॉनिटरिंग भी तेज कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या वस्तु जो संदिग्ध लगे, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की भी तैनाती की गई है।