Ayushman Yojana बनी बुजुर्गों के लिए संजीवनी, CMO ने 5 बुजुर्गों को इलाज कर कराया भर्ती

वाराणसी: सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए संबल बनती जा रही हैं। विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Yojana) बुजुर्गों के इलाज में बड़ी राहत साबित हो रही है। इस दिशा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संदीप चौधरी ने चौकाघाट स्थित सीएचसी में ओपीडी के दौरान पांच बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड धारकों की स्वास्थ्य जांच की और गंभीर लक्षण पाए जाने पर तत्काल उन्हें भर्ती करा उपचार शुरू कराया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Ayushman Yojana बनी बुजुर्गों के लिए संजीवनी, CMO ने 5 बुजुर्गों को इलाज कर कराया भर्ती Ayushman Yojana बनी बुजुर्गों के लिए संजीवनी, CMO ने 5 बुजुर्गों को इलाज कर कराया भर्ती

सीएमओ ने बताया कि वृद्धावस्था में अल्जाइमर, पार्किंसंस, मधुमेह, न्यूरोमस्कुलर विकार जैसी बीमारियां आम हैं, और आयुष्मान योजना के अंतर्गत इनका मुफ्त इलाज (Ayushman Yojana) अब संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि यह योजना बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है।

स्पॉन्डिलाइटिस और न्यूरोपैथी की समस्या के कारण भर्ती किया गया। वहीं, रमाकांत नगर निवासी 76 वर्षीय बसंत गोपाल पार्किंसनिज्म से जूझ रहे थे। लल्लापुरा निवासी 70 वर्षीय कुसुमलता को मधुमेह और बुखार की शिकायत पर भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है। अन्य दो मरीजों को भी आयुष्मान योजना के तहत भर्ती कर समुचित इलाज दिया जा रहा है।

सीएचसी चौकाघाट की अधीक्षिका डॉ. फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि सभी मरीजों का समुचित उपचार किया जा रहा है और अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सकों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। बुजुर्ग मरीजों ने भी सुविधाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि उन्हें बिना भीड़-भाड़ के समय पर इलाज मिला और किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *