India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान में होगा सीजफायर पर बनी सहमति, ट्रंप के दावे पर भारत सरकार ने लगाई मुहर

India Pakistan Ceasefire : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच एक लंबी रात चली बातचीत के बाद दोनों देश तत्काल युद्धविराम (India Pakistan Ceasefire) पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने दोनों देशों को इस समझदारी भरे कदम के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि क्षेत्र में अब स्थिरता लौटेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, वहां के सेना प्रमुख और दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बातचीत की। इस संवाद के बाद दोनों देश न सिर्फ युद्धविराम (India Pakistan Ceasefire) पर सहमत हुए हैं, बल्कि एक तटस्थ जगह पर बातचीत करने के लिए भी राज़ी हो गए हैं।

इस बीच पाकिस्तान सेना ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने शोरकोट के रफीकी एयरबेस, चकवाल के मुरीद एयरबेस और रावलपिंडी के चकलाला कैंट पर बड़ी कार्रवाई की। जवाबी हमले में पाक सेना ने भारत के 10 ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया।

पाकिस्तान के मुताबिक उन्होंने भारत के पंजाब स्थित ब्रह्मोस मिसाइल भंडारण केंद्र, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस, आदमपुर में S-400 मिसाइल सिस्टम, देहरंग्यारी की तोपखाना पोजीशन और पठानकोट एयरफील्ड पर हमला किया।

यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था। अमेरिका की पहल से हालात में कुछ राहत आई है, लेकिन आगे की बातचीत ही यह तय करेगी कि यह शांति कितनी टिकाऊ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *