Meerut Murder Case : मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड (Meerut Murder Case) में पुलिस ने अपनी तफ्तीश पूरी कर करीब 2000 पन्नों की चार्जशीट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पहले माना जा रहा था कि यह हत्या तांत्रिक गतिविधियों से जुड़ी है, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि पूरा मामला एक प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था।
चार्जशीट में कहा गया है कि सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया।
Meerut Murder Case : खाने में नशीली दवा, फिर चाकुओं से गोदकर की हत्या
घटना 3 मार्च की है। पुलिस के अनुसार, जब सौरभ अपने किराए के घर लौटे तो मुस्कान ने खाने में नशे की दवा मिलाकर उन्हें बेसुध कर दिया। इसके बाद उसने अपने प्रेमी साहिल को बुलाया और दोनों ने मिलकर बेहोश सौरभ पर चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को बाथरूम में ले जाकर टुकड़ों में काटा गया – सिर, दोनों हाथ और धड़ को अलग किया गया।
ड्रम में सीमेंट डालकर छिपाया शव
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की योजना थी, लेकिन सूटकेस छोटा पड़ गया। फिर दोनों ने शव के टुकड़े नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया।

जांच के दौरान बेडबॉक्स से खून से सना सूटकेस और एक हड्डी का टुकड़ा बरामद हुआ, जो सीमेंट डालते समय नीचे गिर गया था। इसके अलावा पुलिस को चादर, चाकू, उस्तरा, गद्दा और वही नीला ड्रम भी मिला है।
स्कूली दोस्ती से बना खतरनाक रिश्ता
चार्जशीट में मुस्कान और साहिल के बयानों का जिक्र है। दोनों ने स्वीकार किया कि वे आठवीं कक्षा तक साथ पढ़े थे और शादी के बाद फिर से संपर्क में आए। सौरभ अक्सर बाहर रहता था, जिससे मुस्कान और साहिल का रिश्ता गहरा होता चला गया। दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
मां के सवालों ने खोल दी हत्या की पोल
हत्या का खुलासा तब हुआ जब 18 मार्च को मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बेटी की तलाश शुरू की। जब उन्होंने मुस्कान से कहा कि पोती पीहू पापा से बात करना चाहती है, तो मुस्कान बहाने बनाती रही। अंत में मां के दबाव में आकर उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
इसके बाद सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसी रात पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया। घर से खून के धब्बे, दीवारों पर निशान और अन्य अहम सबूत मिले।
चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होने की तैयारी
पुलिस ने अब यह चार्जशीट एसीपी ऑफिस को सौंप दी है और उम्मीद है कि 12 से 14 मई के बीच इसे कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। इसी दौरान मुस्कान और साहिल की न्यायिक रिमांड पर सुनवाई भी तय है।
