CBSE Class 12th Result 2025: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, 88.39% छात्र हुए पास

नई दिल्ली I केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट [results.cbse.nic.in](https://results.cbse.nic.in) पर घोषित कर दिए हैं। छात्र अपने रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि के जरिए अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।

इस साल कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 14,96,307 छात्र सफल घोषित किए गए। इस प्रकार, पास प्रतिशत 88.39% रहा, जो पिछले वर्ष (87.98%) की तुलना में 0.41% अधिक है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

90% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 1.15 लाख के पार

CBSE कक्षा 12वीं के इस वर्ष के परिणाम में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 95% से ऊपर अंक हासिल किए हैं।

रिजल्ट ऐसे करें चेक:

1. आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं

Ad 1

2. “CBSE Board Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

3. मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

5. रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर भविष्य में सुरक्षित रखें।

मार्कशीट की जानकारी:

ऑनलाइन उपलब्ध मार्कशीट अस्थायी होती है। छात्र अपनी मूल (ऑरिजिनल) मार्कशीट अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। यह मार्कशीट उच्च शिक्षा या अन्य आधिकारिक कार्यों के लिए आवश्यक होती है।

Ad 2

परीक्षा विवरण:

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिसमें लगभग 17.88 लाख छात्रों ने भाग लिया। वहीं, 10वीं और 12वीं दोनों मिलाकर करीब 42 लाख छात्र इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *