Varanasi : शहर के 75 पार्कों को आकर्षक और सुविधायुक्त बनाने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने 25 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। इन पार्कों में ओपन जिम, बच्चों के लिए आधुनिक झूले, खिलौने और अन्य सुविधाएं स्थापित की जाएंगी, ताकि बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इसका आनंद ले सकें।
वीडीए के अनुसार, पार्कों में प्रकाश व्यवस्था, ईंटों का काम, प्लास्टरिंग, पेंटिंग, इंटरलॉकिंग, बागवानी सुधार, बोरिंग, बैठने के लिए बेंच और झूले लगाने जैसे कार्य किए जाएंगे। पहले चरण में कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क, अशोक नगर और महादेव नगर कॉलोनी पार्क का सुंदरीकरण शुरू होगा।

इसके अलावा, सेंट्रल जेल रोड पार्क, पत्रकारपुरम कॉलोनी पार्क, निराला पार्क, ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क, होली पार्क और फातमान रोड पार्क सहित अन्य पार्कों का भी कायाकल्प किया जाएगा। इन पार्कों में बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
वीडीए अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना शहरवासियों के लिए स्वस्थ और मनोरंजक वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगी। कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए ठोस योजना बनाई गई है।