Khelo India Youth Games: ट्रिपल जंप का नया रिकॉर्ड, वाराणसी के ऑटो चालक के बेटे ने रचा इतिहास

वाराणसी I बिहार के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 12 से 14 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) में उत्तर प्रदेश के शेख जिशान ने ट्रिपल जंप में 15.66 मीटर की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एक ऑटो चालक के बेटे जिशान की यह उपलब्धि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

वाराणसी के विकास इंटर कॉलेज में अध्ययनरत जिशान को खेल विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में प्रशिक्षण मिल रहा है। कोच डॉ. मंजूर आलम अंसारी के मार्गदर्शन में जिशान ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

बास्केटबॉल में यूपी टीम पहुंची फाइनल में, काशी के 3 खिलाड़ियों का शानदार योगदान

Khelo India Youth Games में उत्तर प्रदेश की पुरुष बास्केटबॉल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इस टीम में काशी के तीन खिलाड़ियों में राज सिंह, सुमित सिंह और प्रणव सिंह का अहम योगदान रहा। ये खिलाड़ी यूपी कॉलेज स्थित साई सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

हॉकी में यूपी को रजत, अभिजीत पाल की शानदार भूमिका

यूपी की हॉकी टीम ने Khelo India Youth Games में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। टीम के होनहार फॉर्वर्ड खिलाड़ी अभिजीत पाल ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई। विकास इंटर कॉलेज, परमानंदपुर के छात्र अभिजीत को कोच अकरम महमूद मार्गदर्शन दे रहे हैं।

Ad 1

राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए डॉ. अंजना त्रिपाठी का चयन

बनारस की प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक डॉ. अंजना त्रिपाठी का चयन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 15 जून को दिल्ली में आयोजित होगी। वे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही है।

वाराणसी बना खेल प्रतिभाओं की नई भूमि

Khelo India Youth Games में वाराणसी के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर जुनून और मेहनत हो, तो हर मंज़िल हासिल की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *