Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मानविकी संकाय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने संकाय की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था (Drinking water), कक्षाओं की स्थिति तथा साफ-सफाई आदि का जायजा लिया।

प्रो. त्यागी ने 17 मई को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान की कक्षा 6 और 9 की प्रवेश परीक्षा के लिए की गई तैयारियों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि कुलपति ने गुरुवार, 15 मई को भी मानविकी संकाय में चल रही परीक्षाओं एवं विभागीय व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का आकलन किया था। कुलपति का यह सतत निरीक्षण दौरा विश्वविद्यालय में पारदर्शिता, अनुशासन और शैक्षणिक गुणवत्ता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास माना जा रहा है।
