Varanasi : निर्माणधीन परियोजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं, मैनपावर बढ़ाकर समय पर काम पूरा करें- मंडलायुक्त एस. राजलिंगम

Varanasi : मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शनिवार को वाराणसी मंडल की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में साफ संदेश दिया कि अब किसी भी योजना में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग परियोजनाओं को तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा करें और इसके लिए मैनपावर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Varanasi Nagar Nigam: वाराणसी में गर्मी से राहत के लिए गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर लगेंगे 50 मिस्ट टावर, तापमान में आएगी 5-7 डिग्री की कमी

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि परियोजनाओं के लिए नामित नोडल अधिकारी लगातार कार्य की निगरानी करें, अन्यथा उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारियों को अगली बैठकों में योजनाओं की अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। बैठक में सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित के विरुद्ध पत्र भेजने का निर्देश दिया गया।

Varanasi: वाराणसी में फर्जी प्रमाण-पत्र से आंगनबाड़ी नौकरी हड़पने वाली 5 महिलाओं की सेवा समाप्त, 2 लेखपालों पर भी कार्रवाई

प्रमुख निर्देश और कार्य योजनाएं:

  • भदोही-वाराणसी (Varanasi) चार लेन चौड़ीकरण: रुके कार्यों का सर्वे कराकर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश।
  • चंद्रावती घाट परियोजना: यूपीपीसीएल को मानसून से पहले कार्य पूर्ण कराने का आदेश।
  • मेडिकल कॉलेज पांडेयपुर: एसडीएम सदर को प्रगति की लगातार निगरानी करने को कहा गया।
  • निफ्ट कैंपस और दिव्यांग विद्यालय: जाल्हूपुर की परियोजनाओं की विशेष निगरानी पर जोर।
  • अन्धारापुल और चौकाघाट जाम समस्या: रेलवे अधिकारियों को चौड़ीकरण के लिए सर्वे कराने का निर्देश।

मंडलायुक्त ने बैठक में कहा कि हर परियोजना की प्रगति, बजट और समयसीमा पर निगरानी जरूरी है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट किया कि परियोजनाओं की गति धीमी होने पर व्यक्तिगत स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।

Ad 1

उपस्थित अधिकारी: बैठक में एडीएम सिटी आलोक वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट रवि शंकर सिंह, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, रेलवे, पुलिस विभाग समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *