Jaunpur News : जौनपुर-औड़िहार रेलवे प्रखंड पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव के पास हुआ।
मृतक की पहचान धर्मापुर गांव निवासी गुलाब यादव (52) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक गुलाब यादव शनिवार सुबह लगभग आठ बजे घर से निकले थे। करीब साढ़े नौ बजे वे रेलवे लाइन पार कर रहे थे, तभी गाजीपुर की ओर से आ रही एक ट्रेन ने उन्हें तेज टक्कर मार दी। हादसे में गुलाब यादव को सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद गौराबादशाहपुर थाने से उप निरीक्षक रामलाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस पहुंच गए। थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा ट्रेन से टक्कर के कारण हुआ है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।