लखनऊ I IPL 2025 के एक अहम मुकाबले में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। इस मुकाबले में विवाद का एक दृश्य भी सामने आया, जब लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी और हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
अभिषेक शर्मा को आउट कर मनाया नोटबुक सेलिब्रेशन
IPL मैच के दौरान दिग्वेश राठी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिषेक शर्मा को 59 रन पर आउट कर दिया। आउट करने के बाद उन्होंने चर्चित ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया, जो अभिषेक को नागवार गुज़रा। अभिषेक ने पवेलियन लौटने से पहले दिग्वेश के पास जाकर नाराज़गी जताई, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि कप्तान ऋषभ पंत और अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा।
IPL आचार संहिता का उल्लंघन, एक मैच का बैन
इस घटना के बाद IPL की अनुशासन समिति ने दिग्वेश राठी को IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया। उनके पांच डिमेरिट पॉइंट पूरे हो चुके हैं, जिसके चलते उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। अब वह 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
पहले भी दो बार लग चुका है जुर्माना

गौरतलब है कि दिग्वेश इससे पहले भी दो बार अपने इसी ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के लिए जुर्माना भुगत चुके हैं। बावजूद इसके उन्होंने इसे दोहराया, जिससे मामला गंभीर हो गया।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद की जीत में अभिषेक शर्मा की 59 रन की तेजतर्रार पारी अहम रही, जबकि लखनऊ की ओर से दिग्वेश राठी ने दो विकेट चटकाए।