Varanasi: अमित शाह 24 जून को काशी में, चार राज्यों के CM के साथ होगी रणनीतिक बैठक

Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर इस बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक काशी में आयोजित की जाएगी। यह बैठक 24 जून को नदेसर स्थित होटल ताज में होगी, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हिस्सा लेंगे। बैठक में गृह मंत्रालय, नीति आयोग और अंतर राज्य परिषद के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

तैयारियों को लेकर तेज़ी
सोमवार को Varanasi कमिश्नरी सभागार में अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत, विद्युत विभाग को पुराने खंभों और लटकते तारों को हटाने, नगर निगम को सफाई और लाइटिंग का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

  • विशेष ध्यान रखी जा रही सुविधाओं पर
    सीवरेज ओवरफ्लो न हो, इसके लिए जल निगम को निर्देश
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण फसाड लाइटें और चौराहों की पेंटिंग तेजी से कराए
  • स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हों, लाइजन ऑफिसर की नियुक्ति की जाए
  • अतिथियों के स्वागत हेतु एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर विशेष प्लेटफॉर्म
  • फूड क्वालिटी की निगरानी खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा
  • पुलिस महकमा सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद

Varanasi घाट और पर्यटन स्थलों पर विशेष ध्यान
पर्यटन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि मेहमानों को Varanasi के घाट दिखाने के लिए क्रूज की व्यवस्था की जाए। अग्निशमन विभाग को फायर सेफ्टी चेक्स करने को कहा गया है।

बैठक में Varanasi जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चनप्पा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *