Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र (Varanasi Police) के तुलसी घाट स्थित संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास पर हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिजनों से बातचीत की और मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त ने मौके पर घटनास्थल की बारीकी से समीक्षा करते हुए अब तक की गई कार्रवाई का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना के अनावरण व माल बरामदगी के लिए एसओजी, सर्विलांस सहित कुल 11 टीमें गठित की गई हैं, जो हर पहलू से जांच कर रही हैं।

घटना के खुलासे के लिए इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक (terrestrial) सर्विलांस दोनों का सहारा लिया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं साक्ष्य संकलन के लिए विशेषज्ञ टीमों को विशेष रूप से सक्रिय किया गया है।
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शीघ्रातिशीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और शहर में सुरक्षा का विश्वास बना रहे।

इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी.और सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. ईशान सोनी सहित कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
