Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(MGKVP Exam) के शिक्षाशास्त्र विभाग में शोध प्रवेश परीक्षा (2023-24) के द्वितीय चरण के तहत पीएचडी प्रवेश के लिए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन और साक्षात्कार 9 और 10 जून 2025 को आयोजित होंगे।
विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने बताया कि अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे शिक्षाशास्त्र विभाग में उपस्थित होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभागीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

वहीं, वाणिज्य विभाग में एमकॉम (NEP) चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2024-25 के नियमित परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा और सर्वे रिसर्च प्रोजेक्ट रिपोर्ट का मूल्यांकन 6 जून 2025 को होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने बताया कि परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी।