बीकानेर से PM Modi का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, कहा- अब हर गोली का मिलेगा करारा जवाब

PM Modi in Bikaner : पुलवामा जैसे जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि पहलगाम हमले ने देश को झकझोर दिया। लेकिन ठीक एक महीने बाद राजस्थान की वीरभूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आतंकवाद और उसके सरपरस्तों को करारा संदेश देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की घोषणा कर दी। बीकानेर से उन्होंने वो बातें कहीं जो पाकिस्तान शायद कभी नहीं भूल पाएगा।

1. 22 मिनट में जवाब, 9 ठिकानों का खात्मा– PM Modi

पीएम मोदी (PM Modi) ने बताया कि पहलगाम में हुए हमले का जवाब देने में देश ने एक पल की भी देरी नहीं की। 22 मई के हमले के जवाब में महज 22 मिनट के अंदर आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी और उन्होंने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि दुश्मन घुटनों पर आ गया।”

2. आतंक के खिलाफ तीन बड़े संकल्प:
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत की नीति बिल्कुल साफ है:

  • देश पर आतंकी हमला हुआ, तो जवाब तय है—कब, कैसे और कहां… इसका फैसला भारत की सेनाएं करेंगी।
  • अब परमाणु धमकियों से डरने वाला भारत नहीं है।
  • आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों को अब एक ही नजर से देखा जाएगा।

3. “सिंदूर को बारूद बना दिया”:

पीएम मोदी (PM Modi) ने भावुक अंदाज में कहा, “आतंकियों ने हमारी बहनों के मांग का सिंदूर उजाड़ा था। अब वही सिंदूर बारूद बन गया है। जब सिंदूर ज्वाला बनता है तो दुश्मनों की राख भी उड़ जाती है।”

Ad 1

4. पाकिस्तान को चेतावनी:

मोदी ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी—“हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ये कीमत उसकी सेना और अर्थव्यवस्था दोनों चुकाएंगे।” उन्होंने कहा, “अब मोदी का खून नहीं, गरम सिंदूर बहता है। अब देश की चुप्पी इतिहास बन गई है।”

5. बालाकोट से बीकानेर तक संयोग नहीं, संकल्प:

मोदी ने याद दिलाया कि जब बालाकोट एयरस्ट्राइक हुई थी, तब भी उनकी पहली जनसभा राजस्थान की सीमा पर हुई थी। और अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी वो पहली बार इसी वीरभूमि से देश को संबोधित कर रहे हैं।

6. “रहीमयार खान एयरबेस ICU में पड़ा है”:

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने पाकिस्तान के रहीमयार खान एयरबेस का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना की सर्जिकल सटीकता ने उसे मलबे में बदल दिया है। यह एक संदेश है दुनिया को कि भारत का संकल्प अटल है।

Ad 2

7. “अब कोई चुप नहीं रहेगा”:

देशभर में तिरंगा यात्राओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, “जो सोचते थे भारत चुप रहेगा, वो अब घरों में छिपे हुए हैं। जिन्होंने हमारे खून की बूँद-बूँद बहाई, अब उनके हर कतरे का हिसाब लिया जा रहा है।”

8. “ये बदला नहीं, न्याय है”:
मोदी ने स्पष्ट किया कि यह कोई प्रतिशोध नहीं बल्कि न्याय का एक नया चेहरा है—ऑपरेशन सिंदूर। यह सिर्फ गुस्से की अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *