Varanasi: वाराणसी में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों को अब बसों के इंतज़ार में धूप, गर्मी या बरसात से परेशान नहीं होना पड़ेगा। योगी सरकार वाराणसी में सार्वजनिक परिवहन को गति देने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से 50 आधुनिक और इको-फ्रेंडली बस स्टॉप शेल्टर विकसित करने जा रही है।
लंका से सारनाथ रोड और Varanasi एयरपोर्ट रोड के विभिन्न स्थानों पर इन बस स्टॉप शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय के अनुसार, 50 में से 10 बस शेल्टर पहले से संचालित हैं, 26 के लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं और शेष 14 के लिए जल्द ही जगह निर्धारित की जाएगी।
इन Varanasi बस स्टॉप शेल्टर की विशेषताएं भी खास होंगी। ये शेल्टर इको-फ्रेंडली होंगे और उनमें सोलर पैनल लगाए जाएंगे। साथ ही विद्युत कनेक्शन की वैकल्पिक व्यवस्था भी रहेगी। शेल्टर में एलईडी डिस्प्ले लगे होंगे, जिन पर Varanasi के बसों की लाइव जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा वेंडिंग जोन, सार्वजनिक वाहन चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
Varanasi में कॉरिडोर निर्माण और काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। ऐसे में शहर में कनेक्टिविटी और मूलभूत सुविधाओं को सशक्त करने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
गौरतलब है कि Varanasi सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की ओर से शहर में पहले से ही 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। साथ ही रोपवे निर्माण का कार्य भी जारी है, जिससे शहरी यातायात को और अधिक सुविधाजनक बनाया जा सके।
