वाराणसी में 42nd M.S.G. बैठक में लोकोमोटिव तकनीक और कैब डिज़ाइन पर हुआ मंथन

वाराणसी I बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आज से दो दिवसीय 42nd M.S.G. (Maintenance Service Group) बैठक का शुभारंभ हुआ। Indian Railways के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक का उद्देश्य electric locomotive maintenance को बेहतर बनाना, तकनीकी समस्याओं का समाधान खोजना और ड्राइवर कैब की आधुनिकता पर विचार करना है।

वाराणसी में 42nd M.S.G. बैठक में लोकोमोटिव तकनीक और कैब डिज़ाइन पर हुआ मंथन वाराणसी में 42nd M.S.G. बैठक में लोकोमोटिव तकनीक और कैब डिज़ाइन पर हुआ मंथन

42nd M.S.G. बैठक में वैश्विक मानकों के अनुरूप लोको निर्माण पर जोर

बैठक में बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह एवं रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (कर्षण) श्री वी.पी. सिंह ने भाग लिया। श्री वी.पी. सिंह ने कहा कि हमें वैश्विक मानकों के अनुरूप विद्युत लोको का निर्माण करना है और इसके लिए current technology upgrade आवश्यक है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि 42nd M.S.G. बैठक Indian Railways के उस अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत लोको को smart, efficient और environment-friendly बनाया जा रहा है।

लोको कैब डिज़ाइन प्रतियोगिता कल, 13 ज़ोनल रेलवे की भागीदारी

वाराणसी में 42nd M.S.G. बैठक में लोकोमोटिव तकनीक और कैब डिज़ाइन पर हुआ मंथन वाराणसी में 42nd M.S.G. बैठक में लोकोमोटिव तकनीक और कैब डिज़ाइन पर हुआ मंथन

24 मई को आयोजित होने वाली लोको कैब डिज़ाइन प्रतियोगिता में देशभर की 13 जोनल रेलवे के लोको शामिल होंगे। Interior comfort, safety features और usability के आधार पर विजेता का चयन होगा।

42nd M.S.G. बैठक में सेफ्टी क्विज विजेताओं का होगा सम्मान

वाराणसी में 42nd M.S.G. बैठक में लोकोमोटिव तकनीक और कैब डिज़ाइन पर हुआ मंथन वाराणसी में 42nd M.S.G. बैठक में लोकोमोटिव तकनीक और कैब डिज़ाइन पर हुआ मंथन

इस आयोजन के तहत गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित Safety Quiz Competition के विजेता लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों को सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्तर की उपस्थिति, तकनीकी विकास की दिशा में बरेका का महत्वपूर्ण कदम

इस 42nd M.S.G. बैठक में BLW, CLW, PLW, RDSO और CRIS सहित देशभर की 17 जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। यह आयोजन विश्वस्तरीय लोको – आत्मनिर्भर भारत की दिशा में Indian Railways का एक और मजबूत कदम है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *