Tej Pratap Yadav ने अनुष्का यादव संग फोटो शेयर कर रिश्ते का किया खुलासा, फिर पोस्ट किया डिलीट

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शुक्रवार को अपने एक पुराने रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। तेज प्रताप ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट करते हुए अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने संबंध का खुलासा किया, जिसे उन्होंने कुछ ही देर में डिलीट भी कर दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

हालांकि पोस्ट डिलीट हो चुका है, लेकिन तब तक उनकी बात वायरल हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट्स की बाढ़ आ गई और लोग दोनों के रिश्ते पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।

क्या लिखा था Tej Pratap Yadav ने?

फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा था, मैं तेज प्रताप यादव, और इस तस्वीर में मेरे साथ जो हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम एक-दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं और प्यार करते हैं। हम दोनों इतने सालों से रिलेशनशिप में हैं। मैं लंबे समय से ये बात आप सबसे साझा करना चाहता था, पर हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आज दिल की बात आप सबके सामने रख रहा हूं। उम्मीद है, आप समझेंगे।”

पहले भी रही है शादी और विवादों की चर्चा

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। कुछ महीनों बाद दोनों के बीच विवाद सामने आने लगे और मामला तलाक तक पहुंच गया, जो फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है।

शादी की अटकलें फिर तेज

तेज प्रताप यादव की नई पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या वे जल्द ही अनुष्का यादव से शादी कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में उन्होंने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Ad 1

पोस्ट हटाने के बाद भी चर्चा जारी

तेज प्रताप भले ही अपनी पोस्ट को हटा चुके हों, लेकिन लोगों के बीच ये मुद्दा गर्म बना हुआ है। सोशल मीडिया यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने तेज प्रताप की साफगोई की तारीफ की, तो कुछ ने इस फैसले को निजी ज़िंदगी का सार्वजनिक प्रदर्शन करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *